जयपुर, जुलाई 30 -- जयपुर में हिट एंड रन की एक घटना में मंगलवार रात 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वह अपने रिश्तेदार के साथ स्कूटी पर घर लौट रहा था। रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका रिश्तेदार घायल हो गया। ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। आमेर थाना पुलिस ने शव को SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक व उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार रात करीब 7:30 बजे हुआ। मृतक की पहचान सफान बैग (15) पुत्र जमाल बैग निवासी मोहल्ला पन्नीग्रान, सुभाष चौक के रूप में हुई है। वह अपने रिश्तेदार शरीक के साथ स्कूटी पर आमेर गया था। दोनों वापस लौट रहे थे। जब...