जयपुर, अगस्त 16 -- प्रदेशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। राजधानी जयपुर में सुबह से ही प्रमुख कृष्ण मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। शाम तक लाखों श्रद्धालुओं के मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचने की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष यातायात प्रबंधन योजना लागू की है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार जन्माष्टमी महोत्सव के दौरान गोविंद देवजी मंदिर, गोपीनाथजी मंदिर, अक्षय पात्र और मानसरोवर स्थित इस्कॉन मंदिर में विशेष आयोजन होंगे। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए परकोटा, जगतपुरा और मानसरोवर क्षेत्रों में ट्रैफिक डायवर्जन और पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है। जन्माष्टमी के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस ने परकोटे में हल्के माल वाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई है। चांदपो...