जयपुर, जुलाई 13 -- राजस्थान के जयपुर में शनिवार शाम को कथित तौर पर छेड़छाड़ की घटना को लेकर भारी बवाल हो गया। इस दौरान दो समुदायों के बीच जमकर पथराव हुआ। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की खबर है। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर के सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील रामगंज के बाबू का टीका इलाके में शनिवार शाम छेड़छाड़ की घटना के बाद दो समुदायों के बीच झड़प और टकराव से तनाव फैल गया। इस दौरान दोनों तरफ से पथराव हुआ। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, एक समुदाय के लोगों द्वारा एक महिला को कथित तौर पर परेशान किए जाने के बाद विवाद शुरू हुआ। जो जल्द ही एक बड़ी झड़प में बदल गया, जिसमें दोनों समुदायों के लोग एक-दूसरे पर टूट पड़े और पथराव करने लगे। ब...