जयपुर, दिसम्बर 2 -- राजधानी जयपुर के पास मौखमपुरा गांव में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे राजस्थान को झकझोर कर रख दिया है। प्रेम-जिसे लोग अक्सर दो दिलों का रिश्ता कहते हैं-यहाँ दो जिंदगियों पर ऐसा कहर बनकर टूटा कि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया और दूसरी अब भी जिंदगी की आखिरी लड़ाई लड़ रही है। तीन दिन पहले पेट्रोल डालकर जलाए गए प्रेमी-प्रेमिका में से प्रेमी की सोमवार देर रात मौत हो गई, जबकि प्रेमिका की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। एसएचओ मौखमपुरा सुरेश कुमार गुर्जर के अनुसार, बाड़ोलाव गांव निवासी 25 वर्षीय कैलाश गुर्जर को 60 प्रतिशत से ज्यादा गंभीर जलन के साथ एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जलने की गंभीरता इतनी ज्यादा थी कि डॉक्टरों की सभी कोशिशें नाकाम रहीं और सोमवार देर रात उसने अंतिम सांस ली। मौत ने मानो प्रेम कहानी का एक अ...