जयपुर, सितम्बर 18 -- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से प्रदेशभर में 19 से 21 सितंबर तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी जयपुर में इसके लिए करीब 204 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तीन दिनों तक दो पारियों में होने वाली इस परीक्षा में लगभग साढ़े चार लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। जयपुर सिटी में परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर रामेश्वर सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान रोज़ाना करीब डेढ़ लाख अभ्यर्थी जयपुर पहुंचेंगे। प्रत्येक पारी में 75 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अभ्यर्थियों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में जयपुर आएंगे। ऐसे में शहर की सड़कों और एंट्री प्वाइंट्स पर पुलिस ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था की है। आगरा रोड, टोंक रो...