नई दिल्ली, जुलाई 12 -- राजधानी जयपुर के मानसरोवर इलाके में घरेलू हिंसा की शिकार एक महिला ने आत्मदाह कर लिया। आत्मदाह से पहले महिला ने एक वीडियो बनाकर अपनी बहन को भेजा, जिसमें उसने पति और देवर पर प्रताड़ना और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए। गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब पुलिस ने पति और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना मानसरोवर के मांग्यावास क्षेत्र की है, जहां रहने वाली 36 वर्षीय प्रतिभा मित्तल ने 7 जुलाई को खुद को आग लगा ली थी। प्रतिभा की करीब 10 साल पहले शादी मुहाना क्षेत्र की पत्रकार कॉलोनी में रहने वाले आशीष मित्तल से हुई थी। वह ससुराल में पति और देवर गृजेश मित्तल के साथ रह रही थी। वीडियो में दर्द बयां किया, बहन को भेजा प्रतिभा ने आत्मदाह से ठी...