जयपुर। पीटीआई, अप्रैल 9 -- राजस्थान के जयपुर में भजनलाल सरकार का बुलडोजर ऐक्शन चल रहा है। जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) सिरसी रोड को चौड़ा करने के लिए तोड़फोड़ अभियान चला रही है। इस दौरान कई दुकानों को मलबे में मिला दिया गया। जानकारी के अनुसार, सड़क को चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण को ढहाया जा रहा है। जेडीए ने सिरसी रोड पहुंचकर, झारखंड महादेव से सिरसी रोड के बीच आ रहे अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, जेडीए ने बुलडोजर ऐक्शन से पहले अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया था। उन्हें कार्रवाई से पहले 9 अप्रैल तक जगह खाली करने को कहा गया था। अतिक्रमण हटाने के दौरान पूर्व विधायक डॉ. परम नवदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है। वे ऐक्शन का विरोध कर रही थीं। इसके अलावा पूर्व डीजी को हिरासत में लिया है। नोटिस मिलने के बाद कुछ लोग...