जयपुर, अक्टूबर 22 -- राजधानी जयपुर में बुधवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे सात श्रद्धालु NH-52 पर चौमूं इलाके में भीषण सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उनकी तीन बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हैं। यह भीषण हादसा बुधवार सुबह करीब 3 बजे चौमूं थाना क्षेत्र के रामपुरा पुलिया के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार इतनी तेज रफ्तार में थी कि ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सामने से जा रही तीन बाइकों को एक साथ टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकें कई फीट तक घसीटती चली गईं। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ह...