जयपुर, मई 26 -- भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पांव पसारने लगा है। राजस्थान भी इससे अछूता नहीं रहा। राजधानी जयपुर में कोविड मरीज की मौत होने की खबर सामने आई है। वहीं राज्य में कुल मरीजों की संख्या 15 हो गई है। इसमें एक नवजात बच्चा भी शामिल है, जो महज 39 दिन का है। जानकारी के मुताबिक बीते पांच महीनों (लगभग) से कोरोना वायरस के 15 मरीज सामने आए हैं। इसमें फलोदी, बीकानेर और सवाई माधोपुर से एक-एक केस, कुचामन, अजमेर और जोधपुर से दो-दो केस और जयपुर और उदयपुर से तीन-तीन मामले सामने आए हैं। इन मरीजों में कल रविवार को ही तीन नए मरीज सामने आए थे। एक जोधपुर, दूसरा उदयपुर और तीसरा केस जयपुर में निकला था। इस तरह कोविड के बढ़ते मामले एक बार फिर डराने लगे हैं। हालांकि इन बढ़ते मामलों के बावजूद ज्यादा खतरा ना होने की बात सामने आ रही है। विशेषज्ञों ...