जयपुर, अगस्त 12 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कृत्रिम बारिश कराने की बहुप्रतीक्षित योजना उस समय विफल हो गई जब भारी भीड़ और मोबाइल नेटवर्क की अधिकता के चलते GPS सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया। रामगढ़ बांध क्षेत्र में सरकार और एक निजी कंपनी के संयुक्त प्रयास से यह प्रयोग किया जाना था, लेकिन लगातार दूसरे प्रयास में भी ड्रोन उड़ान नहीं भर सका। मौसम को राहत देने और मानसून की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से यह प्रयोग किया जा रहा था। हालांकि, मंगलवार को जब ड्रोन को उड़ाने की कोशिश की गई, तो उसका GPS सिस्टम काम नहीं कर सका। तकनीकी विशेषज्ञों के अनुसार, क्षेत्र में मौजूद भारी भीड़ के कारण मोबाइल नेटवर्क ओवरलोड हो गया जिससे सिग्नल गड़बड़ा गए। इसका सीधा असर ड्रोन की नेविगेशन प्रणाली पर पड़ा। पहला प्रयास सुबह किया गया जिसमें ड्रोन के पंखे तो चा...