जयपुर, मई 12 -- जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में हुई 60 लाख की डकैती की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इस बहुचर्चित मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना तिलक लोहिया को उसकी प्रेमिका अर्चना सिंह और एक साथी अजयदान के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 44 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं, जबकि दो आरोपी सुमित और सचिन मीणा अभी भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इस डकैती की साजिश बेहद शातिराना ढंग से रची गई थी। मार्च 2025 में गिरोह ने खुद को भोले-भाले किरायेदार की तरह पेश कर पीड़ित चंद्रशेखर के घर में जगह बनाई। अर्चना सिंह के नाम पर बाकायदा किरायानामा बनवाया गया, जिससे शक की कोई गुंजाइश न रहे। धीरे-धीरे इन लोगों ने घरवालों का विश्वास जीता और फिर उन्हें नकद रकम पर आरटीजीएस के बदले 10 प्रतिशत कमीश...