नई दिल्ली, जुलाई 2 -- जयपुर से एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जिसने पूरे शहर को सन्न कर दिया है। मामला है राजधानी के शास्त्री नगर इलाके के "नहारी का नाका" स्थित कब्रिस्तान का, जहां हाल के दिनों में कुछ ऐसी चोरी हुई है, जो न सिर्फ डरावनी है, बल्कि बेहद रहस्यमयी भी है। यहां किसी ने बेशकीमती चीज़ नहीं चुराई, न कोई नकदी और न ही जेवर... बल्कि चुराए गए हैं मुर्दों के कफन-वो भी सिर्फ महिला मृतकों के। कब्रिस्तान में दफन महिलाओं की कब्रें टारगेट कर किसी ने उनके कफन गायब कर दिए हैं। यह घटना सुनकर इलाके में डर और गुस्से का माहौल बन गया है। जब कब्रों के साथ छेड़छाड़ की खबरें लगातार सामने आने लगीं, तो स्थानीय लोगों ने आखिरकार शास्त्री नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। तंत्र विद्या या मानसिक विकृति? स्थानीय मुस्लिम समाज का आरोप है कि यह काम त...