जयपुर, अप्रैल 26 -- राजधानी जयपुर का जौहरी बाजार शनिवार शाम को जंग का मैदान बन गया। बीजेपी विधायक बालमुकुंदाचार्य की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुस्लिम संगठन के सैकड़ों लोग बाजार में जमा हो गए। गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बाजार की दुकानों को जबरन बंद कराना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। बता दें कि विधायक बालमुकुंदाचार्य ने अपने समर्थकों के साथ बड़ी चौपड़ से जौहरी बाजार तक रैली निकाली थी। इस दौरान जामा मस्जिद की सीढ़ियों के पास 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के पोस्टर चस्पा कर दिए गए थे। मुस्लिम संगठनों ने इसे धार्मिक स्थल का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। मामला गरमाया तो देर रात विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। शनिवार को जामा मस्जिद कमेटी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बालमुकुंदाचार्य पर मा...