नई दिल्ली, मई 31 -- जयपुर में शनिवार को ड्रोन और हवाई हमले से बचाव के लिए एक विशेष मॉक ड्रिल आयोजित की गई। यह अभ्यास खातीपुरा स्थित शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। ड्रोन हमले और हवाई हमले के खतरे की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और राहत कार्यों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर 'ऑपरेशन शील्ड' के अंतर्गत यह द्वितीय सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल रही। मॉक ड्रिल की शुरुआत बाजार में ड्रोन हमले के सीन से हुई, जिसमें लोगों को घायल होते दिखाया गया। सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ और चिकित्सा दल ने तत्परता से मोर्चा संभाला। घायलों को मौके से निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। यह रिहर्सल पूरी तरह रियल टाइम सेटअप पर आधारित थी जिसमें मेडिकल इमरजेंसी सेवाएं, पुलिस और राहत दल ने संयुक्त रूप से काम किया। ड्रिल के दौरान अतिरिक्त ...