पीलीभीत, मार्च 2 -- तीन से पांच मार्च के बीच जयपुर में आयोजित होने जा रही एशिया और प्रशांत महाद्वीप के 40 देशों की एक कार्यशाला में उप्र के प्रतिनिधिमंडल में 11 सदस्यों को स्थान दिया गया है। इसमें पीलीभीत नगर पालिकाध्यक्ष डा.आस्था अग्रवाल को भी शामिल किया गया है। राजस्थान के जयपुर में 12वें क्षेत्रीय 3आरएंड सर्कुलेश्न इकानमी फोरम इन एशिया एंड पैसिफिक का आयोजन किया जाएगा। तीन से पांच मार्च के बीच प्रस्तावित इस बैठक में यूपी के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में पालिकाध्यक्ष आस्था अग्रवाल, अनुज कुमार झा, डा.मंगलेश कुमार श्रीवास्तव, सुषमा खरकवार, रितु सुहास, चंद्र मोहन गर्ग, गौरव सिंह सोगारवाल,इंद्रजीत सिंह, विक्रमादित्य सिंह मलिक, अवनींद्र कुमार और सौमित्र शेखर जाएंगे। बैठक में साफ सफाई और वेस्ट मैटेरियल आदि थ्री आर पर चर्चा व निर्णय किये जाएंगे ...