नई दिल्ली, जुलाई 4 -- जयपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। किसी पत्थरदिल इंसान ने एक 15 दिन की मासूम बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया। नाजुक शरीर, रोती-बिलखती बच्ची कपड़ों में लिपटी हुई झाड़ियों में मिली। अगर वक्त रहते राहगीरों की नजर न पड़ती, तो शायद यह मासूम जिंदगी खत्म हो जाती। यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे की है। जयपुर के विश्वकर्मा थाना इलाके में रोड नंबर-18 पर शराब की दुकान के पास से गुजर रहे कुछ राहगीरों को झाड़ियों से किसी के रोने की आवाज सुनाई दी। पहले तो किसी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन आवाज रुक नहीं रही थी। कुछ लोगों ने हिम्मत करके झाड़ियों के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए। वहां एक नवजात बच्ची कपड़ों में लिपटी पड़ी थी। ठंडी जमीन पर लेटी बच्ची रो रही थी। यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोगों का दिल कांप उठा। किसी को...