जयपुर, नवम्बर 21 -- जयपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अमेजन और एप्पल जैसी वैश्विक टेक कंपनियों के नाम पर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करने वाले विशाल कॉल सेंटर रैकेट का भंडाफोड़ किया है। शहर के मालवीय नगर और प्रताप नगर में चल रहे दो फर्जी कॉल सेंटरों पर छापेमारी कर कुल 60 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 49 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। कार्रवाई में कई डिजिटल उपकरण, बैंकिंग डेटा और अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर भी जब्त किए गए। जयपुर कमिश्नर सचिन मित्तल (IPS) ने शुक्रवार को मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शहर में फर्जी कॉल सेंटरों और साइबर धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत स्पेशल पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश (IPS) के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने 19 नवंबर को मिली पुख्ता सूचना के आ...