जयपुर, सितम्बर 15 -- जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले तीन दिनों से आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा रविवार को अचानक अपने ही समर्थकों पर बिगड़ पड़े। माहौल तब चौंकाने वाला हो गया जब मीणा ने पेड़ की छांव में बैठे अपने कार्यकर्ताओं को बुलाया और उनके न उठने पर लात-चांटे जड़ दिए। मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए कि जो नेता पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे हैं, वही अपने साथ खड़े लोगों पर हाथ उठा रहे हैं। दरअसल, झालावाड़ हादसे के पीड़ित परिवारों के लिए मीणा तीन दिन से आमरण अनशन कर रहे हैं। रविवार को वह स्मारक पर अकेले बैठे थे। इसी बीच कुछ समर्थक थोड़ी दूर पेड़ की छांव में जाकर बैठ गए। नरेश मीणा ने उन्हें कई बार पास आने के लिए आवाज लगाई। लेकिन जब कोई भी खड़ा नहीं हुआ, तो वह खुद वहां पहुंचे और गुस्से में समर्थकों को लात-घूंसों और थप्पड़ों ...