नई दिल्ली, मई 1 -- जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में आईपीएल 2025 का 50वां मुकाबला मेजबान राजस्थान रॉयल्स और मुंभई इंडियंस के लिए खेला जा रहा था। इस मैच में पहला ओवर खत्म हुआ था और दूसरा ओवर शुरू होते ही थोड़ी सी आंधी देखने को मिली। धूल भरी हवा पूरे स्टेडियम में महसूस हुई। कुछ सेकेंड मैच भी रुका। एक तरह से धूल भरी आंधी तो जयपुर में थम गई, लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस के ओपनर रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन के बल्ले से तूफान आया, जिसे राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज 100 रन से पहले रोक ही नहीं पाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ने 29 गेंदों में आईपीएल 2025 का तीसरा अर्धशतक पूरा किया, जबकि रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में अपना तीसरा शतक इस सीजन जड़ा। दोनों के बीच 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई। रयान रिकेल्टन 38 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की...