जयपुर, नवम्बर 10 -- राजधानी जयपुर में आज से एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव लागू हो गया है। राज्य सरकार ने जयपुर हेरिटेज नगर निगम और जयपुर ग्रेटर नगर निगम को समाप्त कर अब एकीकृत "जयपुर नगर निगम" के रूप में नया ढांचा लागू कर दिया है। आदेश जारी होने के साथ ही निगम की आधिकारिक वेबसाइट को भी नई व्यवस्था के अनुरूप अपडेट किया जा रहा है। इस नई प्रणाली के तहत अब जयपुर में केवल एक ही नगर निगम काम करेगा, जिसके अंतर्गत पूरे शहर का प्रशासन, विकास कार्य, सफाई व्यवस्था और नागरिक सेवाओं का संचालन एक ही इकाई के माध्यम से होगा। यह कदम शासन की "वन सिटी, वन कॉर्पोरेशन" की नीति को आगे बढ़ाने वाला माना जा रहा है। इस बदलाव का असर जयपुरवासियों के कई सरकारी दस्तावेज़ों पर भी दिखाई देगा। अब पट्टे, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, विवाह प्रमाणपत्र, लाइसेंस और अन्य दस्तावेजों पर "ज...