जयपुर, नवम्बर 27 -- राजस्थान की राजधानी में जयपुर में JDA (जयपुर विकास प्राधिकरण) ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल प्राधिकरण ने सड़क चौड़ी करने के अभियान के तहत यहां एक 'शिव मंदिर' को अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी किया है। खास बात यह है कि 21 नवंबर को जारी यह नोटिस किसी मंदिर प्रबंधक या संस्था के बजाय सीधे 'शिव मंदिर' के नाम पर भेजा गया है। जिससे कि इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। साथ ही अब लोग पूछ रहे हैं कि मंदिर की तरफ से इस नोटिस का जवाब और जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन देगा। वैशाली नगर में स्थित शिव मंदिर की दीवार पर चिपकाए गए इस नोटिस का जवाब प्राधिकरण ने 7 दिन के अंदर मांगा है। स्थानीय निवासी विजय सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि नोटिस मंदिर के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार...