मथुरा, सितम्बर 23 -- राया थाना अंतर्गत बरेली हाइवे पर सुथरिया पुल पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव पोस्टमार्टम को भेज परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। मंगलवार सुबह बाइक सवार छात्र जयपुर-बरेली हाइवे से हाथरस की ओर जा रहा था। बताते हैं कि तभी सुबह करीब सवा आठ बजे सुथरिया पुल पर अज्ञात ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। इसके चलते बाइक सवार छात्र घायल हो गया। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने मौका मुआयना कर युवक को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उपचार को बागला हॉस्पिटल, हाथरस भिजवाकर भर्ती कराया। वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...