हाथरस, नवम्बर 18 -- हाथरस। जयपुर-बरेली हाइवे पर सड़क किनारे अज्ञात महिला का शव मिला। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। यहां पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। पुलिस महिला के शव की शिनाख्त कराने में जुटी है। सोमवार की सुबह कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के जयपुर-बरेली नेशनल हाइवे के किनारे गांव टुकसान के निकट पेड़ के नीचे लोगों को एक महिला का शव नजर आया। इस बात की जानकारी होने पर आस-पास के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आस-पास के लोगों से शव को लेकर पूछताछ की, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस शव की शिनाख्त कराने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...