मथुरा, अगस्त 5 -- थाना अंतर्गत जयपुर-बरेली हाइवे पर गांव मल्हे के समीप रविवार को कार की टक्कर से महिला की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जयपुर-बरेली हाइवे पर गांव मल्है के समीप रोड किनारे पौधरोपण का काम चल रहा है। पुलिस के अनुसार रविवार को गांव मल्हे के समीप रोड किनारे रामवती (48) निवासी नरीवन, बरौली, टीकमगढ़, मध्य प्रदेश पौध रोप रही थी। तभी कार चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पौध रोप रही महिला को टक्कर मार दी। इसके चलते महिला की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस दौरान कार चालक कार छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसकी जाकनारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक अजय कौशल ने बताया...