जयपुर, अक्टूबर 22 -- राजस्थान सरकार ने बुधवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस फेरबदल में सबसे बड़ा बदलाव जयपुर पुलिस के ढांचे में किया गया है। राजधानी जयपुर में पहली बार 'विशेष पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशंस)' का नया पद सृजित किया गया है। इस जिम्मेदारी की कमान आईपीएस अधिकारी राहुल प्रकाश को सौंपी गई है। वे अब तक जयपुर के आईजी (Inspector General) के पद पर कार्यरत थे। सरकार के इस कदम को जयपुर पुलिस के ऑपरेशनल स्ट्रक्चर को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। जयपुर पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में अब तक पुलिस कमिश्नर, एडिशनल कमिश्नर और डीसीपी स्तर के अधिकारी जिम्मेदारी संभालते थे। लेकिन अब 'स्पेशल कमिश्नर (ऑपरेशंस)' के रूप में एक नया स्तर जोड़ा गया है, जो फील्ड में पुलिस की कार्यवाही, कानून-व्य...