जयपुर, नवम्बर 19 -- जयपुर की सड़कों पर तेज धमाके जैसी आवाज करने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर का शौक युवाओं में लगातार बढ़ता जा रहा है। ये बाइकर अचानक लोगों के पास से गुजरते हुए अपनी मोटरसाइकिल से पटाखे जैसी आवाज निकालते हैं, जिससे राहगीर डर जाते हैं और सड़क पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन जाती है। बढ़ती शिकायतों के बाद अब जयपुर पुलिस ने इस समस्या को जड़ से खत्म करने का अभियान शुरू किया है। शहर के कई इलाकों में यह देखने को मिल रहा था कि युवाओं द्वारा लगाए गए हाई-नॉइज़ मॉडिफाइड साइलेंसर न सिर्फ यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, बल्कि आम लोगों की सुरक्षा पर भी असर डाल रहे थे। अचानक तेज आवाज सुनकर पैदल चलने वाले या दूसरे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ जाता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसी वजह से पुलिस ने कार्रवाई का निर्णय लिया। साउथ जि...