बांका, फरवरी 18 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। गर्मी की शुरुआत अब तक नहीं हुई है, लेकिन कटोरिया प्रखंड के जयपुर पंचायत के ग्रामीण एवं बाजार इलाकों में अभी से पेयजल की स्थिति बिगड़ने लगी है। खासकर पंचायत के वार्ड नंबर 1 से 4 तक के वासियों को पीने की पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें जयपुर बाजार का भी इलाका आता है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, पानी की उपलब्धता पहले ही घट चुकी है, और जैसे-जैसे गर्मी का मौसम नजदीक आ रहा है, स्थिति और गंभीर हो रही है। इस इलाके के कई कुएं और चापाकल पहले ही सूख चुके हैं, जिससे पानी की समस्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि जयपुर पंचायत के नारायणपुर गांव में नीर निर्मल परियोजना के तहत वाटर टॉवर का निर्माण कराया गया है। योजना को चालू हुए 4 वर्ष का समय बीत चुका है। इस वाटर टैंक की क...