देहरादून, नवम्बर 13 -- गायत्री आर्ट्स देहरादून के बैनर तले हाल में निर्मित गढ़वाली फिल्म 'निखाण्या जोग' को जयपुर नेशनल फेस्टिवल में दो अवार्ड प्राप्त हुए हैं। इस फिल्म के लेखक डॉ.एमआर सकलानी को बेस्ट स्टोरी और मुख्य अभिनेता मोहित घिल्डियाल को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला। यह सामाजिक फिल्म पहाड़ में बेरोज़गारी, पलायन व सामाजिक विसंगतियों को उजागर करती हुई एक गरीब पहाड़ी युवक की कहानी है, जो पलायन कर दिल्ली और मुंबई तक जाता है और अपनी मेहनत व ईमानदारी से एक उच्च मुकाम हासिल करता है, लेकिन बुरी संगत में पड़ कर एक छोटी सी गलती के कारण उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। वह उस ऐश्वर्य व धन का उपभोग नहीं कर पाता, जिसे निखाण्या जोग कहा जाता है। लेकिन उसकी पूर्व पत्नी पहाड़ में रहकर अपने पति-धर्म निभाती रहती है। फिल्म के निर्देशक देबू रावत, निर्माता आशा स...