जयपुर, नवम्बर 18 -- जयपुर नगर निगम के विलय के बाद प्रशासनिक ढांचे में चल रही असमंजस की स्थिति अब साफ होने लगी है। निगम प्रशासन ने पहला बड़ा पुनर्गठन करते हुए कई प्रमुख पदों पर व्यापक फेरबदल किया है। यह बदलाव न सिर्फ विभागीय कार्यप्रवाह को सुव्यवस्थित करेगा, बल्कि शहर में सफाई, राजस्व, प्लानिंग और सतर्कता जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं में भी तेजी, पारदर्शिता और जवाबदेही लाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। नगर निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने सोमवार को आदेश जारी कर उपायुक्तों और राजस्व अधिकारियों की नई तैनाती सूची सार्वजनिक की। चूंकि मर्जर के बाद दो अलग-अलग नगर निगमों के हिसाब से काम कर रहे अधिकारियों के बीच विभागीय दायित्व स्पष्ट नहीं थे, इसलिए प्रशासन ने अब एकीकृत संरचना के अनुरूप उनकी भूमिकाओं को री-अलाइन किया है। जहां कार्यभार ज्यादा है, वहां...