नई दिल्ली, जून 14 -- जयपुर-ग्रामीण जिले के चंदवाजी थाना क्षेत्र में NH-48 अजमेर-दिल्ली एक्सप्रेस हाइवे पर शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि पुलिस की कार्यशैली पर भी कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना चंदवाजी इलाके की मानपुरा पुलिया के पास हुई, जहां इंटरसेप्टर में तैनात पुलिसकर्मियों ने आगरा से खाटूश्यामजी दर्शन को जा रहे एक परिवार की कैंटर गाड़ी को रोक लिया। पुलिसकर्मी पूछताछ और दस्तावेज चेकिंग के नाम पर कैंटर के पीछे खड़े होकर बात कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ने पीछे से सीधे कैंटर को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में कैंटर के पीछे खड़ी यूपी निवासी महिला प्रेममती (45) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पुलिसकर्मी समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत ब...