जमशेदपुर, जुलाई 19 -- सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने टाटानगर से जयपुर तक सीधी रेल सेवा शुरू करने की मांग को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा है। पत्र की प्रतिलिपि चेयरमैन रेलवे बोर्ड, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, दक्षिण-पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, चक्रधरपुर के डीआरएम तरुण हुरिया और टाटानगर एरिया मैनेजर को भी भेजी गई है। चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने कहा कि टाटानगर और आसपास के क्षेत्रों में राजस्थानी समुदाय की बड़ी आबादी निवास करती है, जो अक्सर राजस्थान यात्रा करती है। जयपुर, जोधपुर, अजमेर शरीफ, खाटू श्याम, सालासर, झुंझुनू और कोटा धार्मिक, पर्यटन और शैक्षणिक दृष्टि से भी महत्त्वपूर्ण स्थल हैं। इसके बावजूद वर्षों से लंबित यह मांग अब तक पूरी नहीं हुई है, जिससे लोगों में असंतोष है। रेल मंत्री को ये सुझाव भी...