बागपत, अक्टूबर 13 -- ढिकौली गांव में चल रही द्वितीय ढाका शूटिंग बाल प्रतियोगिता में जयपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फुगाना की टीम को नौ पॉइंट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। प्रतियोगिता का उद्घाटन एडवोकेट सोमेंद्र ढाका ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बागपत की धरती खेल और खिलाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां के युवा देशभर में अपने खेल कौशल का परचम लहरा रहे हैं। प्रतियोगिता में नजफगढ़, जयपुर, गंगोह सहारनपुर, खुजराहो, रामपुर, तुगाना, सोनीपत, घिटौरा, जावली, सांकरौद, पटौली आदि स्थानों से टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में जयपुर की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए फुगाना की टीम को मात दी। आयोजन में रमेश, मोहित, बित्तर, राहुल, विशेष पंवार समेत कई ग्रामीणों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...