पाकुड़, नवम्बर 28 -- महेशपुर। प्रखंड अंतर्गत ग्राम जयपुर छीट (नयागांव) में विद्युत सुविधा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल शुरू हुई है। क्षेत्र के विकास के प्रति संवेदनशील महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप गांव में 45 इलेक्ट्रिक पोल एवं विद्युत तार लगाने का कार्य तेज गति से जारी है। वर्षों से बिजली की असुविधा झेल रहे ग्रामीणों के लिए यह कार्य उम्मीद की नई किरण लेकर आया है। विभागीय तकनीकी टीम पोल खड़ा करने, लाइन तैयार करने और आवश्यक विद्युत सामग्री की स्थापना में जुटी हुई है। कार्य को शीघ्रता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए निरंतर निगरानी भी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय बाद उनके क्षेत्र में वास्तविक विकास की श...