जहानाबाद, अगस्त 31 -- मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड के मेहंदिया थाना क्षेत्र के जयपुर ग्राम में इन दिनों शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है जिसको लेकर शांतिप्रिय लोग काफी चिंतित हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि जयपुर ग्राम में दर्जनों लोग शराब के कारोबार में लिप्त हो चुके हैं, जिनका काम है घर-घर शराब पहुंचाना। कुछ के घरों में तो सुबह से लेकर शाम तक शराब की बिक्री हो रही है। ऐसी स्थिति में गांव का वातावरण गड़बड़ हो रहा है और गांव के कई युवक भटकाव की ओर जा रहे हैं। लोगों ने यह भी बताया कि ग्राम में बिकने वाली शराब काफी घटिया है, जिसके पीने से कई लोगों की तबीयत भी खराब हो गई है। इसके बावजूद भी शराब बेचने वाले ना तो समाज से डर रहे हैं और ना कानून से। जिसका खामियाजा गांव के भोले भाले युवक भुगत रहे हैं। इन ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अरवल से जयपुर ग...