जयपुर, सितम्बर 2 -- जयपुर और कोटा में मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रियल एस्टेट और पान मसाला कंपनियों से जुड़े 18 ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई और फिलहाल जारी है। जयपुर में हाई फ्लाई रियल एस्टेट ग्रुप के आठ ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। वहीं, कोटा में सिग्नेचर पान मसाला के सिद्धेश्वर गम्स के चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा गोकुल कृपा ग्रुप के बीआरबी डेवलपर्स के छह ठिकानों को भी आयकर टीम ने निशाने पर लिया है। सूत्रों के अनुसार, प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री में कैश लेन-देन और आयकर अनियमितताओं को लेकर यह कार्रवाई की गई है। टीम ने सभी ठिकानों पर दस्तावेज खंगालने और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी जानकारी जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान कंपनियों से...