जयपुर, अगस्त 21 -- राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य के 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर और कोटा में बुधवार शाम से शुरू हुई झमाझम बारिश का दौर गुरुवार को भी रुक-रुक कर जारी रहा। राजधानी जयपुर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं, जिससे कई जगह पेड़ गिर गए और बिजली आपूर्ति बाधित हुई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो दिन तक हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। इधर, बुधवार को जोधपुर में रामदेवरा यात्रा पर निकले तीन श्रद्धालुओं की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वहीं झालावाड़ में 2 इंच से अधिक पानी बरसने से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। राजधानी जयपुर में बुधवार शाम हुई तेज बरसात ने लोगों को उमस और गर्मी से राहत दी। बारिश के चलते कई इलाकों में पेड़ टूट गए, जिससे यातायात ...