जयपुर, जुलाई 30 -- जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में करोड़ों खर्च कर तैयार की गई शेन वॉर्न गैलरी पहली ही बारिश में धाराशायी हो गई है। राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने IPL मुकाबलों के दौरान साउथ ब्लॉक का रिनोवेशन किया था और इसे खास नाम दिया गया था-शेन वॉर्न गैलरी। लेकिन तीन महीने बाद ही बरसात में साउथ ब्लॉक टपकने लगा है। हालात इतने बदतर हैं कि वहां खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया है। छत से पानी टपक रहा है, दीवारों में सीलन है, और सीलिंग नीचे गिर चुकी है। करोड़ों की लागत से तैयार यह हिस्सा अब खुद सवालों के घेरे में है। शेन वॉर्न गैलरी में लगी फॉल सीलिंग जगह-जगह से टूट चुकी है, कई हिस्सों में वुडन फ्लोरिंग पूरी तरह खराब हो चुकी है। लाइट्स लटक गई हैं, और हॉल के अंदर पानी भरने लगा है। ग्राउंड फ्लोर पर बने ड्रेसिंग रूम और हॉल में डक्टिंग से पानी सीधे...