जयपुर, अगस्त 20 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के दो प्रतिष्ठित स्कूलों - द पैलेस स्कूल और एसएमएस स्कूल - को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस, एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS), बम निरोधक दस्ता (BDDS), और डॉग स्क्वायड की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया। दोनों स्कूलों को खाली कराया गया और छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। माणक चौक थाना क्षेत्र स्थित द पैलेस स्कूल को जो ई-मेल मिला उसमें लिखा था: "द पैलेस स्कूल के कक्षा 4 से 7 तक के क्लासरूम और टॉयलेट में 2 TNT IED विस्फोट होने वाले हैं। 1:45 बजे तक सभी बच्चों को बाहर निकाल लो।" यह मेल सुबह-सुबह स्कूल प्रशासन के पास पहुंचा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। यह इस स्कूल को बीते तीन महीनों में तीसरी बार ऐसी धमकी मिली है -...