बांका, दिसम्बर 16 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। जयपुर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह गांव के एक 22 वर्षीय युवक की बदमाशों ने अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक गांव के अरुण यादव का पुत्र विक्की यादव बताया गया है। युवक का शव सोमवार को सीमावर्ती झारखंड के दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत तालझारी थाना क्षेत्र के सकरी गांव के समीप सरैयाहाट मार्ग के किनारे से बरामद किया गया।जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक युवक का शव पड़ा देखा, जिसके बाद इसकी सूचना तालझारी थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर में गोली लगने का निशान है। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद...