नई दिल्ली, मई 31 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों को उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह जयपुर के नामी फाइव स्टार होटल होटल होलीडे इन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। होटल में उस समय एक अहम सेमिनार चल रहा था जिसमें राज्य सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री मौजूद थे। होटल प्रशासन को जैसे ही धमकी से जुड़ा ईमेल मिला, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते होटल के चारों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सेमिनार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह, मंत्री अविनाश गहलोत और मंत्री केके टांक जैसे कई बड़े नाम मौजूद थे। सुरक्षा एजेंसियों द्...