जयपुर, नवम्बर 1 -- जयपुर के प्रतिष्ठित नीरजा मोदी स्कूल से शनिवार दोपहर एक ऐसी खबर आई जिसने हर माता-पिता का दिल दहला दिया। छठी कक्षा में पढ़ने वाली 12 साल की अमायरा ने स्कूल की चौथी मंज़िल से छलांग लगा दी। दोपहर करीब 1:30 बजे जब स्कूल की गलियारों में बच्चों की चहल-पहल थी, उसी वक्त एक दर्दनाक चीख गूंज उठी। झाड़ियों में गिरी अमायरा का सिर दीवार से टकराया और सब कुछ पल भर में खत्म हो गया। घटना के बाद स्टाफ मौके पर दौड़ा, बच्ची को तुरंत मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना था- "जब बच्ची को लाया गया, उसकी सांसें लगभग थम चुकी थीं। पसलियां टूटकर अंदर धंस गई थीं, जिससे बॉडी में हवा भर गई थी। शरीर सूज चुका था, सिर में गहरी चोट थी। हालत देखकर हम सब घबरा गए।" अमायरा अपने माता-पिता के साथ द्वारका अ...