गाज़ियाबाद, जून 24 -- गाजियाबाद। जयपुर के चिकित्सक ने मध्यस्थता विफल होने के बाद पत्नी, साले तथा एक अज्ञात व्यक्ति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने जयपुर के निर्माण नगर थाने मे ंकेस दर्ज कराया था। मामला गाजियाबाद का होने के कारण केस यहां ट्रांसफर कर दिया गया, जिसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने केस दर्ज किया है। जयपुर दक्षिण राजस्थान के श्याम नगर में रहने वाले डॉ. रवि प्रकाश गौड का कहना है कि उनका क्रॉसिंग रिपब्लिक की पैरामाउंट सिंफनी सोसाइटी में रहने वाली पत्नी नितिशा बंसल से उनका वैवाहिक मतभेद चल रहा है। उनकी पत्नी ने रेवती कुंज हापुड़ निवासी अपने भाई अभिषेक गोयल की सहायता से उन पर भरण पोषण तथा घरेलू हिंसा का केस हापुड़ से कर रखा है। 16 फरवरी 2025 को दोनों पक्षों के वकीलों की मदद से मध्यस्थता का प्रस्ताव रखा गया था, जिसके चलत...