मुंगेर, अक्टूबर 20 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीश्री 108 महामाया शक्तिधाम मंदिर में मां काली की पूजा सालों भर होती है। भक्त यहां अपनी मुराने मांगते है और दिन महिने साल में पूरी हो जाती है। वहीं यहां के भक्त मां की आराधना और श्रृंगार करने में कमी नहीं करते। इसबार जयपुर के कलाकारों द्वारा रंगीन कांच से मंदिर की सजावट की है। इस सजावट ने भक्तों का मन मोह लिया। सुबह-शाम मंदिर में आकर्षण सजावट को लेकर लग रही है। मौके पर श्रद्धालु लक्ष्मी देवी, उर्मिला देवी, मंजू देवी, दिनेश साह, आशीष, गुड्डू ने बताया कि माता के भक्त महेश संघई जी द्वारा इस मंदिर के प्रांगण में जो शीशे का काम किया गया है। इससे मंदिर की शोभा को बढ़ गयी है। मंदिर पूरे जिले में आकर्षण का केंद्र बना है। इस बावत मंदिर के अध्यक्ष जयशंकर शर्मा, पूजा प्रभारी सुजीत संघई, राजकुमार शमा सहित...