नई दिल्ली, जून 21 -- राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक (स्कूल लेक्चरर) और कोच पदों की भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 जून से किया जाएगा। इस बहुप्रतीक्षित परीक्षा में कुल 2202 पदों के लिए 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन 23 जून से 4 जुलाई 2025 तक चार समूहों में किया जाएगा। इस बीच आयोग ने जयपुर जिले के एक परीक्षा केंद्र में बदलाव किया है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार, रोल नंबर 1196460 से 1196939 तक के अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र रावत सीनियर सेकंडरी स्कूल- विंग-1, विवेक विहार, न्यू सांगानेर रोड, सोडाला, जयपुर (पिन 302019) कर दिया गया है। पहले इन उम्मीदवारों को भारती विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नियर ओल्ड तेजाजी टेंपल, मैन सोडाला, जयपुर में प...