नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर की आबोहवा और आने वाली पीढ़ियों के हक को सुरक्षित करने के लिए बुधवार रात गुलाबी नगरी की सड़कों पर युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अरावली पर्वतमाला को खनन और अंधाधुंध विकास की भेंट चढ़ने से बचाने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में 'Gen-Z' (युवा पीढ़ी) ने मशाल जुलूस निकाला। यह विरोध प्रदर्शन न केवल सरकार की नीतियों के खिलाफ था, बल्कि उन फैसलों के खिलाफ एक खुली चेतावनी भी थी जो प्रकृति की कीमत पर लिए जा रहे हैं। बुधवार रात रामबाग सर्किल से शुरू हुआ यह मशाल जुलूस अमर जवान ज्योति तक निकाला गया। हाथों में जलती मशालें और आंखों में भविष्य को लेकर चिंता लिए इन युवाओं ने पूरे रास्ते सरकार विरोधी नारेबाजी की। प्रदर्शन का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा तब दिखा जब युवाओं ने हवा में नकली नोटों की गड्डियां उड़ाईं। युवा...