नई दिल्ली, जून 20 -- जयपुर की ट्रैफिक पुलिस इन दिनों सिर्फ हेलमेट नहीं देख रही, बल्कि स्कूटी की पहचान भी स्कैन कर रही है! और वजह है - एक स्कूटी जिसने खुद को "MLA जयपुर विधानसभा" घोषित कर शहर में धड़ल्ले से फर्राटा भरा, और फिर... वायरल हो गई! अब कहानी में ट्विस्ट ये है कि स्कूटी पर बैठे थे न कोई नेता, न पीए, बल्कि एक 12वीं कक्षा का छात्र! जी हां, स्कूल की यूनिफॉर्म छोड़ जनप्रतिनिधि का स्टाइल अपनाकर शहर घूमने वाले इस छात्र की मौज तब खत्म हुई जब सोशल मीडिया पर उसकी रौबदार स्कूटी का वीडियो वायरल हो गया। ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि जैसे ही "MLA Jaipur Vidhansabha" लिखा स्टीकर वाला स्कूटी वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही पूरे महकमे में खलबली मच गई। सोचिए, अगर MLA साहब स्कूटी पर घूमने लगे, वो भी बिना किसी काफिले के - तो बात तो ध्यान खी...