नई दिल्ली, जून 12 -- जयपुर की शांत शाम मंगलवार को अचानक एक 'सड़कछाप' थ्रिलर में तब्दील हो गई, जब राणा सांगा मार्ग, जगतपुरा की सड़क पर फिल्मी सीन की तरह एक युवक और युवती के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मामला इतना गूंजदार था कि राह चलते लोग भी रुककर मानो 'लाइव शो' देखने लगे। सोशल मीडिया पर अब इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसे देखकर लोग यही कह रहे हैं-"रियल लाइफ में इतना ड्रामा? वो भी जयपुर की सड़कों पर!" पूरा मामला कुछ यूं शुरू हुआ कि युवक अपनी बाइक से किसी ओर जा रहा था, लेकिन तभी युवती ने अपनी स्कूटी उसके सामने अड़ा दी। आंखों में गुस्सा और अंदाज बिल्कुल फिल्मी था। उसने न सिर्फ युवक को रोका, बल्कि सड़क के बीचोबीच उससे उलझ पड़ी। चश्मदीदों के मुताबिक पहले तो दोनों में कुछ तीखी बहस हुई, फिर युवती ने झटके में युवक की बा...