नई दिल्ली, जनवरी 12 -- राजधानी जयपुर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच और अशोक नगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जयपुर क्राइम ब्रांच की इंटेलिजेंस टीम से मिली सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में लिप्त एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 85 ग्राम स्मैक बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 17 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस के अनुसार आरोपी ड्रग्स की सप्लाई लेकर जयपुर पहुंचा था और शहर में इसे खपाने की फिराक में था। इसी दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाकर उसे धर दबोचा। यह कार्रवाई शनिवार रात अशोक नगर थाना क्षेत्र में की गई। इंटेलिजेंस इनपुट पर दी गई दबिश जयपुर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि एक युवक मध्य प्रदेश से स्मैक की खेप लेकर जयपुर आया है और अशोक नगर ...