जयपुर, अक्टूबर 21 -- दीपावली की धूम-धाम के बाद राजधानी जयपुर और प्रदेश के कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। मंगलवार को राजधानी जयपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) स्तर 300 के पार पहुंच गया, जिससे शहर रेड जोन में आ गया। सुबह तक यह स्तर 250 के आसपास था, लेकिन दिनभर बढ़ते प्रदूषण ने स्वास्थ्य के लिए खतरे की घंटी बजा दी। विशेषज्ञों के अनुसार, दीपावली के दौरान हुई आतिशबाजी और पटाखों से निकला धुआं अब तक वातावरण में मौजूद है। इसके साथ ही बादल छाने और हवा की धीमी गति ने प्रदूषण को फैलने नहीं दिया। इस कारण धूल और धुआं वायुमंडल में निचले स्तर पर फंसकर हवा को जहरीली बना रहे हैं। जयपुर के शास्त्री नगर और विद्याधर नगर में मंगलवार को AQI लेवल सबसे अधिक 336 दर्ज किया गया। सीतापुरा और प्रताप नगर में भी यह स्तर 319 तक पहुंचा। राजधानी के अन्य क्षेत्रों में ...