जयपुर, मई 19 -- कानोता थाना क्षेत्र की हनुमान वाटिका कॉलोनी में जमीन के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। दो पक्षों के बीच पथराव की घटना से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया, लेकिन घटना के दौरान एक पक्ष के व्यक्ति द्वारा बंदूक निकालने का वीडियो सामने आने से मामला और गंभीर हो गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कानोता थाना प्रभारी हिम्मत सिंह ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले फौजी उदय सिंह गुर्जर और सौरभ मीना के बीच भूखंड को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। उदय सिंह उस जमीन को अपना बताते हैं, जबकि सौरभ मीना ने वहां निर्माण कार्य शुरू कर रखा है। रविवार को जब सौरभ ने काम शुरू किया, तो उदय सिंह ने आपत्ति जताते हुए काम रुकवा दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में क...